ख ख सू: रमजान के पाक महीने में युवाओं का समूह पेश कर रहा मिसाल,, गरीब निर्धन के लिए बढ़ाए हाथ..
1 min readसूरजपुर – रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय पुरे महीने रोजा रख रहे है, , ऐसे में निर्धन गरीब परिवारों के लिए सूरजपुर के खिदमते खल्क फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा राशन वितरण करने का नेक काम किया जा रहा है।
साथ ही जेल में विचाराधीन मुस्लिम कैदियों को भी राशन देकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं,, ऐसे में रोजा इफ्तार के लिए मिलने वाले राशन पाकर असहाय परिवारों के चेहरों में खुशी उमड़ रही है,, जहा खिदमते खल्क फाउंडेशन के सद्दाम हुसैन, वसीम अंसारी, इजराइल खान, सैय्यद मोहम्मद सैफ, जब्बरूल खान, सोएब मंसूरी, सैय्यद फरहान, मुहम्मद सुहैल इस नेक कार्य में सक्रिय हैं।