ख ख सू ब्रेकिंग : सूरजपुर जिले में नजर आया रमजान का चांद बच्चों के चेहरों में देखने को मिली खुशी कल से होंगे रोजे शुरू मुसलमान समुदाय में खुशी का माहौल….
1 min readसूरजपुर: चांद का दीदार हुआ सूरजपुर जिले में आज जुमेरात की शाम को 7:00 बजे कल से माह-ए-रमजान का मुकद्दस महीना शुरू होगा। माह-ए-रमाजान शुरू होने से घरों से लेकर अन्य स्थानों पर तैयारियां तेज हो गई हैं। चौराहों पर जहां खजूर, ड्राई फूड, फल अन्य की दुकाने सज गई वहीं मस्जिदों व घरों में भी तैयारियां चल रहा हैं। रमजान के स्वागत के लिए हर तरफ तैयारियां चल रही है। सहरी व इफतार के लिए बाजारों में दुकाने सज गई हैं। इस्लाम धर्म पांच स्तम्भों पर टिका हुआ है। पांचों स्तम्भों में माह-ए-रमजान का 30 रोजा भी है। इस्लामिक मान्यतओं के अनुसार अल्लाह पाक ने नबी साहब की उम्मत पर 30 रोजा फर्ज किया। उन्होंने बताया कि अल्लाह पाक ने माह-ए-रमजान का 30 रोजा उम्मत के लिए तोहफा दिया गया माह-ए-रमजान रहमतों, बरकतों व मगफिरत का महीना है। माह-ए-रमजान के स्वागत के चौराहों पर कई तरह की दुकाने सज गई हैं।
फल, खजूर, के साथ किराना की दुकानों पर खरीददारी हो रही है।लिए हर तरफ तैयारियां चल रही हैं। रोजा अफ्तार ..बाजारों की बढ़ी रौनकमाह-ए-रमजान के आमद के बाद बाजारों की रौनक बढ़ चौक चौराहों तरह-तरह की दुकाने सज गई। चौरहों जुमा की नमाज पढ़ कर जमकर खरीदारी कि जाएगी किराना की दुकानों पर लम्बी लाइग्न रहेगी।
इस दौरान चना, मटर, बेसन, चिप्स, सेवई, ब्रेड, व अन्य सामानों की खरीदारी किया। इस के अलावा अफ्तार के लिए खजूर, रूहआफ्जा, आम, संतरा, नीबू, लीची फ्लेवर का टैंगा व सूखे मेवेकी खरीददारी किया।खजूर-ए-अजवा की बढ़ी मांगसेमरियावां चौराहे पर एक दर्जन से अधिक खजूर की दुकाने दिखाई पड़ीं।
सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा यानी उपवास रखते हैं. रोजा शुरु करने से पहले सेहरी की जाती है और रोजा खोलने के लिए इफ्तार किया जाता है. रमजान के पहले 10 दिन का रोजा रहमत, दूसरे 10 दिन का रोजा बरकत और आखिर 10 दिन का रोजा मगफिरत कहलाता है. रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस्लाम में शुक्रवार यानी जुमा बड़ा दिन होता है और इस दिन का काफी महत्व होता है. रमजान में इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. इस बार रमजान के दौरान पांच जुमा (शुक्रवार) पड़ेंगे.।