ख ख सू: सूरजपुर में “शाम -ए – उर्दू” कार्यक्रम का किया गया अयोजन,,, नातगोह कवालो ने बांधा समां,,,
1 min readसूरजपुर– जिले में छत्तीसगढ़ उर्दू अकैडमी के द्वारा “शाम -ए – उर्दू” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,, जिसका मकसद उर्दू भाषा और साहित्य के विकास के लिए किया गया,, जहा कार्यक्रम के दौरान नातगोह का ऑडिशन, उर्दू सेमिनार, रंग ए सूफी मुशायरा के साथ ही सम्मान समरोह शामिल रहा,,
इस दौरान कव्वालो की कव्वाली सुन लोग बेहद पसंद किए ऐसे में बच्चो की पेशकश पर तालियों की गड़गड़ाहट हौसला अफजाई करते दिखे,, जहा मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद पर लोग पहुंचे ,जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर इदरीश गांधी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,जहां पर बच्चों की नात सुनकर लोग एक अलग ही समा में गुनगुना रहे थे तो वही कावालो ने भी पूरे मंगल भवन को कव्वाली से मधुर में बना रखा।तो वही मुख्य अतिथि के तौर पर इदरीश गांधी ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद का इस्तकबाल किया वही मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े भी मौके पर पहुंचे जिनका इस्तकबाल इदरीश गांधी ने किया जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल का इस्तकबाल इदरीश गांधी ने किया।
साथी तमाम मौके पर मौजूद मुख्य अतिथियों का इस्माइल खान ने फुल पुष्प से स्वागत किया व कार्यक्रम में बच्चे व कव्वाली में चार चांद लगा दी थी।वही जिले के एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि सरकार की योजना के तहत शाम ए उर्दू कार्यक्रम का आयोजन सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत असरदार बताया ,,वही उसके बाद इस्माइल खान ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की अच्छी-अच्छी योजनाओं से हमें लाभ लेना चाहिए साथ ही उर्दू के अध्यक्ष का भी धन्यवाद कहा।।कार्यक्रम में तमाम जाहिरी जो लोग पहुंचे थे उन तमाम लोगों को शाम ए उर्दू कार्यक्रम बेहद ही पसंद आया तालियों की गड़गड़ाहट व नातो की गुनगुन आहट से लोगों के दिल में मधुर सी एक संतुष्टि पहुंची ,जिसे तमाम लोगों ने ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहन कर सरकार को धन्यवाद कहा।