ख ख सू: हाफिज शाहिद रजा का सूरजपुर जिले में इस्तकबाल,, रैली व नारो से गूंजा शहर,,
1 min readसूरजपुर– जिले के 19 वर्षीय शाहिद रजा आज अपने मुकम्मल तौर पर हाफिज ए कुरान के पहलू तक पहुंचने में कामयाब रहे ,,जहां आज सूरजपुर जिले में जामा मस्जिद के सदर इस्तियाक अहमद ने उनका इस्तकबाल बाईपास पहुंचकर किया,,उन्हें मुबारकबाद दी व उन्हें रैली के साथ लेकर जामा मस्जिद पहुंचे,, जहां रास्ते में युवाओं ने उनको लब्बेक या रसूल अल्लाह वाह नारों से हौसला अफजाई किया ,,
इसी दौरान बाईपास से होकर रैली स्टेट बैंक तक पहुंची उसके बाद रैली को सीधा जामा मस्जिद ले जाया गया जहां पर दरूद ओ सलाम पढ़ा गया व शाहिद रजा का इस्तकबाल मालाओं से किया गया ,, वही उनको मुबारकबाद दी गई,, हाफिज ए कुरान मुकम्मल करने पर वही मुसलमान समुदाय के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया ।साथ ही उनके वाली जनाब सिराज मोहम्मद का आज खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जहां उन्होंने अपने सामने अपने जिगर के टुकड़े को हाफिज ए कुरान बनते देख लिया।
जब हमने जामा मस्जिद के सदर से हाफिज ए कुरान शाहिद रजा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इन्हें देखकर मुसलमान समुदाय के लोग भी अब हाफिज ए कुरान बनने में अपनी दिलचस्पी रखेंगे और हमने सूरजपुर जिले में पहला मस्जिद पारा का यह लड़का है जो हाफिज ए कुरान बनकर हमारे जिले में मुकम्मल तालीम हासिल की है।वही जामा मस्जिद के मौलाना ने भी कहा कि हमें तहे दिल से बहुत खुशी है और हम शाहिद रजा को दिली मुबारकबाद भी देते हैं।।सदर इश्तियाक अहमद नायब सदर फिरोज खान वक्त बोर्ड कमेटी मेंबर वसीम उर्फ पप्पू, अब्दुल करीम, फिरोज खान, आमिर खान, साजिद अहमद, जुनैद अहमद, नौजवान कमेटी के मेंबर समीर अहमद,जीशान अली, दानिश अहमद वह तमाम नौजवान मौजूद थे।गौरतलब है की हाफिज साजिद रजा मुकम्मल हाफिज ए कुरान हो चुके हैं और सूरजपुर जिले में दस्तारबंदी होकर पहुंचे हैं। साथ ही इन्होंने कोरिया के जामा मस्जिद से अपनी तालीम हासिल की निवासी सूरजपुर जिले के मस्जिद पारा के है, इनके वालिद राजमिस्त्री का काम करते हैं।