ग्राम पंचायत धरसेंड़ी में,,, हो रहा कोयले का अवैध खनन…
1 min read
अवैध खनन कर भेजा जा रहा कोरिया जिले में..
ग्राम पंचायत धरसेंड़ी में ही 25 से 30 अवैध ईंट का बंगला भट्ठा हो रहा संचालित…

ANWAR KHAN
सूरजपुर
सूरजपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर विकास खंड ओड़गी और वनपरिक्षेत्र ओड़गी (कुद्दरगढ़) अंर्तगत ग्राम पंचायत धरसेंड़ी के पहाड़ में कोयले की,,अकूत,, संपदा है। जिसे कोयला तस्करों द्वारा प्रतिदिन निकाला जा रहा है। जिससे वन विभाग अंजान बना हुआ है, या मिलीभगत है,

इसमें संशय बरकरार है। आसपास के ग्रामीण और धरसेंड़ी सरपंच के अनुसार धरसेंड़ी पहाड़ से खोह बना कर प्रतिदिन सैकड़ों बोरी कोयले का अवैध खनन होता है, एवं कोयला वहां से कोरिया जिला भी भेजा जाता है, आप को बता दें की केवल धरसेंड़ी ग्राम पंचायत में लगभग 25 से 30 अवैध ईंट का बंगला भट्ठा है, जो इन्ही अवैध कोयले से चलता है,

इस अवैध कोयले के खनन के बारे में हमने सूरजपुर जिले वन विभाग के वन मंडलाधिकारी से मोबाइल से संपर्क साधने की कोशिश की पर उनसे हमारा संपर्क नहीं हो पाया,

वहीं भैयाथान एस, डी, एम , श्री प्रकाश सिंह राजपुत से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि अभी कोयला तस्करों और अवैध ईंट भट्ठों में कार्यवाही नहीं हो पाई है।

खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook और twitter पर फॉलो करें। देखिए लेटेस्ट खबरें।…