झटका मशीन के बजाय वायरिंग में 11kv करंट सप्लाई, दो किसानों की मौत से उठे सवाल …
1 min read…
…
SURAJPUR
सूरजपुर के ग्राम पंचायत तेलसरा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से दो किसानो की मौत हो गई,, बताया यह जा रहा की दो पड़ोसी किसान प्राण, घरभरण अपने खेत में उड़द दाल की बोआई किए हुए हैं, जहां सुबह सुबह दोनो खेत की गए हुए थे की जानवरों से सुरक्षा की लिहाज़ से लगाई गई, झटका मशीन के तार की चपेट में आने से दोनो की मृत्यु हो गई।
जहां खेत गए ग्रामीणों ने दोनो को तार में चिपका हुआ पाया, घटना की सुचना आग की तरह फेल गई और पूरा गांव घटना स्थल पर पहुंच गया,, लोगो के अनुसान जानवरों की सुरक्षा के लिए लगाया गया, झटका मशीन का तार ट्यूबवेल के मोटर से जुड़े मेन लाइन में जुड़ने की वजह से करंट आ गया और दो किसानो की जान चली गईं।
फिल्हाल ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना कर दिया है,, कहीं इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है,,ग्राम पंचायत तेलसरा चंद्रपुर घरभारन नेताम उम्र लगभग 55- वर्ष की है, वही प्राण मार्को की उम्र लगभग 54 वर्ष की थी ।
यह लोग लगभग चार 4:30 बजे सुबह दोनों व्यक्ति अपने खेत की ओर गए हुए थे जहां उन्होंने उड़द की दाल अपने खेतों में गोकर रखी है और उसे सुबह देखने के लिए दोनों व्यक्ति गए हुए थे जहां कुछ ही दूर में ट्यूबवेल से सेट तार फिनिशिंग झटका का पूरा वायरिंग किया गया है बगल के खेत में कराया गया था।
जिसमें आज सुबह आसपास के गांव वालों के द्वारा दोनों को तार में चिपका हुआ देख लोग फौरन मौके पर पहुंचने लगे और उन्हें निकालने की इज्जत में जुड़ गए थे जिसके बाद एक व्यक्ति जिनका नाम घर भरन है उसको निकाल लिया गया तार से और दूसरे व्यक्ति को तार के पास ही लिपटा हुआ है।
फिलहाल गांव वालों के द्वारा सूरजपुर कोतवाली पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। जहां घरभरन नेताम और प्राण मार्को दोनों की मृत्यु हो चुकी है जिससे पूरे गांव में मातरम पसरा हुआ है।
तो वही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है,,,
अब दिखने वाली बात होगी कि विभाग इस घटना के बाद ग्राम पंचायत में किस तरीके से निगरानी करती है, जिससे दोबारा ऐसी घटना की पुनर्विवृद्धि ना हो सके।