करोड़ों के मादक पदार्थों से दस मेगावॉट विद्युत् उत्पादन,, युवाओं के जिंदगी को तबाह करने वाला मादक पदार्थ आज करेगा कई घर रौशन,, पुलिस की पहल,,
1 min readSURAJPUR । सूरजपुर के नयनपुर में स्थित इंदिरा पॉवर प्लांट में साढ़े तीन करोड़ के मादक पदार्थों को पुलिस ने नष्टीकरण की कार्यवाही की गई,, जहा दस मेगावॉट विद्युत् भी उत्पादन किया गया,, दरअसल सरगुजा पुलिस रेंज के छह जिलों के थाना चौकियों में जिन मादक पदार्थों के प्रकरण का न्यायालय में निबटारा हो गया है।
उन मादक पदार्थों को आज नष्ट किया गया,, जिसमे लगभग साढ़े तीन करोड़ के गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली दवाएं शामिल हैं,, जहा सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग के मौजूदगी में नशीली दवाओं को नष्ट कर गड्ढे में डाल दिया गया।
वही गांजा और ब्राउन शुगर को पॉवर प्लांट में विद्युत् उत्पादन में नष्ट किया गया,, ऐसे में जिन मादक पदार्थों से कई युवा अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं आज उसी मादक पदार्थों से दस मेगावॉट यानी 24 घंटे का विद्युत् उत्पादन होगा और कई घर रौशन होंगे।