Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

29th March 2024

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 14 प्रवासी मजदूर मालगाड़ी से नीचे उतर गए…

1 min read


CHIEF EDITOR- AMIR KHAN

महाराष्ट्र -औरंगाबाद दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने शुक्रवार को जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी के चलने पर कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है.
घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। औरंगाबाद जिले के करमाड़ थाना क्षेत्र में दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में आज तड़के हादसा हुआ।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली घटनाप्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदाहादसे में 14 प्रवासी मजदूरों की मौतमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली घटनाप्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदाहादसे में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत

हालांकि अभी तक मरने वालों की जानकारी सामने नहीं आई है. 21 मजदूर पैदल अपने गांव आ रहे थे.   जिससे 15 मजदूरों की मौत हो गई है और 4 मजदूर घायल है. ये सभी प्रवासी मजदूर पैदल मध्यप्रदेश अपने घर आ रहे थे. मजदूर शहडोल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये मजदूर अपने साथ भोजन के रूप में रोटी भी रखे हुए थे, जो हादसे के बाद पटरी पर बिखरे पड़े हैं. घटना स्थल की तस्वीर बहुत भयावह है.मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं.

हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की हैं और वो स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है…

————- FOLLOW THIS—————
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और खास खबर के सोशल पेज से जुड़े।
https://www.facebook.com/Khaskhabar-Surajpur-105765731059290/ https://chat.whatsapp.com/ JwikIaJoeVx400H3Wjlmfj https://twitter.com/WwwKhaskhabars1?s=09 https://www.instagram.com/khaskhabarsurajpur/
26590

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!