बस,,, युं,, ही,,,🤔🤔🤔
1 min read
पटरी पर आती जिंदगी,,, पर क्या लापरवाही जरूरी है…

IN ANWAR KHAN
सूरजपुर
कल सूरजपुर का सुभाष चौक लगभग 11-12 बजे दोपहर को भारी चहल-पहल और खुशनुमा था, जैसे कि पहले हुआ करता था (कोरोना काल से पहले) गाड़ी, मोटरसाइकिल, स्कुटी, सायकल और पैदल चलने वाले बिना खौफ के या तो खरीददारी कर रहे थे या अपने काम से जा रहे थे, जिसमें कुछेक ने ही,, मास्क, लगाया था, बाकी सब आने जाने वाले बिना कोई सावधानी के ईधर- उधर आ जा रहे थे, चुंकी सूरजपुर में सबसे व्यस्तम चौक सुभाष चौक ही है, जिसमें मेन रोड और भैयाथान रोड आता है। कोरोना महामारी अभी पुर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। बल्कि और तेजी से बड़ रहा है। जब सब जगह कोरोना के मरीज ज्यादा थे, तो हमारे छत्तीसगढ़ में कम आंकड़ा था किन्तु स्थिति अब विपरीत है। आज कोरोना के मरीज दिन-ब-दिन बड़ रहें हैं। अगर हम खुद से सावधान और परहेज नहीं करेंगें तब तक कोरोना का कोई बचाव नहीं है। देखा जाये तो सूरजपुर के सभी वार्ड कोरोना के चपेट में आ रहें हैं। और अब पुलिस की भी रोक-टोक खत्म नजर आ रही है। कल ट्रैफिक व्यवस्था भी देखने को नहीं मिली और अगर रहतें भी हैं तो वो बेचारे मोबाइल में ही व्यस्त रहतें हैं। अब सब आप के उपर है, अगर सावधानी हटी तो खामियाजा आप को ही भुगतना है और चपेट में घर के लोग और आप के पड़ोसी ही आयेगें।

खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook और twitter पर फॉलो करें। देखिए लेटेस्ट खबरें।…
