छत्तीसगढ़

कृष्णपुर के आदर्श र्गौठान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना का हुआ शुभारंभ ….. हरेली तिहार का किया गया आयोजन …… संसदीय सचिव एवं सविप्रा अध्यक्ष के आतिथ्य में……

IN AMIR KHAN

सूरजपुर


सूरजपुर – कृष्णपुर गौठान में संसदीय सचिव पीएचई, ग्रामोद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह के आतिथ्य में जिला स्तरीय हरेली तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान वन मुख्य संरक्षक सरगुजा संभाग श्री ए.बी.मिंज, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक राजेष कुकरेजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाष छिकारा, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी व कर्मचारी जन मौजूद थे।


इस दौरान अतिथियों के कर कमलों से छत्तीसगढ़ शासन की बहुआयामी योजना गोधन न्याय योजना का शुभारंभ आदर्ष गौठान कृष्णपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरेली तिहार कृषक सामग्री का कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती अंबिका सिंहदेव एवं मुख्य अतिथि श्री खेलसाय सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा पारंपरिक तौर पर कृषि उपकरण हल, जुआ, कुदाल, छेलगी सहित गौवंष की पुजा कर प्रसाद खिलाया गया। इसके साथ ही अतिथियों के द्वारा गोबर क्रय पत्रक का वितरण सहित गोबर बिक्री, मक्का बोवाई, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टाॅल जैसे- हाट बाजार क्लिनीक योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय अजीविका मिषन द्वारा विभिन्न उत्पादो के स्टाॅल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःषुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु षिविर लगाया गया था,

जिसमें उपचार सहित मास्क एवं सेनीटाईजर का निःषुल्क वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा निःषुल्क अरहर बीज, उड़द बीज, जैविक खाद का वितरण अतिथियों के माध्यम से किया गया। इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा आम, लीचीं, जामुन, कटहल जैसे फलदार पौधे हितग्राहियों को वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाॅल में अतिथियों के द्वारा पांच बच्चों का अन्नप्राषन एवं गर्भवती दो महिलाओं की गोद भराई का रस्म भी किया गया।


इसी कडी में स्कूली छात्राओं द्वारा राज्य के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ मंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पष्चात् कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसपी ,जिला सीईओ समेत जिला अधिकारियों के द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वागत उदबोधन मेें सभी अतिथियों एवं उपस्थित ग्रामीणजनों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का परिणाम अच्छा आएगा इस योजना से अपषिष्ट पदार्थो का प्रबंधन के साथ जैविक खेती को बढावा मिलेगा, स्वयं सहायता समूहो की आय में बढोतरी होगी तथा गौ सुऱक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणो से अपील करते हुए कहा इस योजना को सफल बनाने में आप सभी सहयोग करे परिणाम आने वाले समय में बहुत लाभकारी प्राप्त होंगें।


इसी तरह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बैकुण्ठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने खुषी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में कार्यक्रम के दौरान हो रही बारिष ने मन मोह लिया है, और मै खुष भी हूॅ, क्योंकि किसान भाईयों को बारिष से खेती में सहयोग होगा। उन्होंने किसानों को गोधन न्याय योजना से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर योजना से लाभ प्राप्त करने की अपील की और बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान और ग्रामीणों के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि हम सभी कोविड जैसी बीमारी से लड रहे है जिसमें शासन के बतायें सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें और स्वयं के साथ अपने प्रियजनों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें, तभी विजय होगें ।


श्री खेलसाय सिंह ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गोधन न्याय योजना का प्रारंभ हो रहा हैं जिसमें पशुओं को अनावष्यक घुमने के जगह घर में बांधकर रखना है, जिससे योजना के तहत् लाभ भी प्राप्त होगा और पषुओं से फसलों को होने वाली हानि की भी संभावना नहीं होगी साथ ही सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं से भी निजात मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन श्री अषोक उपाध्याय एवं आभार प्रकट अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी के द्वारा किया गया।

खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTubewhatsaap , Facebook और twitter पर फॉलो करें। देखिए लेटेस्ट खबरें।…

20827

AMIR PATHAN IN Editor Chief

EDITOR IN CHIEF KHASKHABARSURAJPUR.COM MO-8839069497 ADD- SURAJPUR PIN -CODE-497229

Recent Posts

Breaking News : दो सगे भाइयों पर भालुओं ने किय हमला…

SURAJPUR तेंदूपता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला,,3 भालू ने दो सगे भाइयों…

2 days ago

सूरजपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का कोमोडो ड्रैगन ,किसान को दिखी विशालकाय छिपकिली…!!

SURAJPUR सूरजपुर जिले का रामनगर ग्राम पंचायत, कुमदा बस्ती में 13 मई को दुर्लभ कोमोडो…

3 days ago

Breaking News : डेम में नहाने गए 61 वर्षीय वृद्ध की डूबने से हुई मौत..

सूरजपुर डेम में नहाने के दौरान 61 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत डीडीआरएफ की…

3 days ago

Breaking News :- रफ्तार का कहर अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई बाइक सवारी युवक की मौत ….!!

SURAJPUR चांदनी बिहारपुर :- अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई बाइक सवार युवक की घटना…

4 days ago