Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19th March 2024

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कांग्रेसियों ने किया आतिशी स्वागत,,,

1 min read

आमिर खान


सूरजपुर– प्रवास पर पहुँचे छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति व संस्कृति मंत्री अमर जीत भगत का स्थानीय विश्राम गृह में विधायक खेल साय सिंह व नपा अध्यक्ष के के अग्रवाल के नेतृत्व में आतिशी स्वागत किया गया।
माता शारदा देवी मैहर के दर्शनों हेतु जा रहे मंत्री श्री भगत अल्प प्रवास के दौरान विश्राम गृह पहुँचे।जहाँ स्थानीय जनप्रतिनिधियो व पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आला अधिकारियो ने श्री भगत का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष के के अग्रवाल सादर जीत की बधाई दी।साथ ही जिले में त्रिस्तरीय चुनाव में सूरजपुर जिले में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए खेल साय सिंह को बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया।साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के साथ जिले में विकास कार्यो व धान खरीदी,कस्टम मिलिंग,पी डी एस सिस्टम पर चर्चा की।श्री भगत ने कुदरगढ़ रोप वे,फ्लोटिंग रेस्टोरेंट,कुदरगढ़ महोत्सव सहित संस्कृति विभाग से शहर में कवि सम्मेलन कराये जाने की मंशा से भी अवगत कराया और कहा कि अम्बिकापुर व सूरजपुर में पहले चरण में कवि सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे,जिसमे मुख्य मंत्री श्री बघेल शिरकत करेंगे।वही उन्होंने ट्राईबल मार्ट के माध्यम से महिला स्वरोजगार की योजना के जनक कलेक्टर सूरजपुर श्री सोनी को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और बताया कि सूरजपुर का अनुशरण शेष अन्य जिले भी करेंगे।इस दौरान आयोजन में विधायक पारस नाथ राजवाड़े, नरेश राजवाड़े,सुनील अग्रवाल,राम कृष्ण ओझा,जी एस मिश्रा, वीरेंद्र बंसल,प्रवेश गोयल,संजय डोसी,अश्वनी सिंह,गैबीनाथ साहू,गिरधारी साहू,कुसुम लता राजवाड़े,पुष्पलता साहू,सेमवती साहू,सुशिला साहू,सावित्री शर्मा,अजय अग्रवाल,पुनीत गुप्ता,अजय साहू,संजय जैन,राहुल अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,आकाश साहू,मधु सूदन साहू,मो.फिरोज,व्ही एस मिश्रा, मनोज डालमियां,जफर हैदर,अजय सोनवानी,पप्पू हुसैन,हर्ष पालीवाल,निखिल मित्तल,विनय सिंह,रेहान खान,राजपाल कसेरा,रईस खान, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता,अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
शहर में बढ़ेगी राशन दुकाने…
विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने शहर की PDS प्रणाली की दिक्कतों पर ध्यान आकर्षण कराए जाने पर मंत्री श्री भगत ने शहर में राशन दुकानों की संख्या बढ़ाये जाने की सैद्धान्तिक सहमति दी और खाद्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि परिषद का प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से अविलम्भ प्रेषित करें।


1264

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!