Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19th March 2024

जिनकी विद्युत खपत न के बराबर है ,,,उनका भी बिजली बिल 40 हजार और 50 हजार ,,,रितेश गुप्ता

1 min read

Contents
अनवर खानसूरजपुर-नगर पालिका उपाध्यक्ष एंव भाजयुमो के अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने छ0ग0 राज्य विद्युत वितरण कंपनी सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता को शहर में विगत कितने माह से अव्यवस्थित एंव अत्यधिक बिजली बिल की समस्याओं को लेकर ग्यापन सौंपा ।इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष एंव भाजयुमों के अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ सरकार के द्वारा बिजली हाफ करने का नारा दिया जा रहा है।और वही दुसरी ओर लोंगो को स्पाट बिलिंग के नाम पर गरीब परिवारो तथा मध्यम वर्ग के लोग जिनकी विद्युत खपत न के बराबर है।उन्हे भी हजारों रुपये का अनाप-सनाप बिल जारी किये जा रहें हैं ।तथा सही रिडींग एंव हर माह बिल भी मिल पा रहा है।जिससे उपभोक्ताओं को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।श्री गुप्ता ने बताया कि उनके पास ऐसी सिकायत भी आई है ,जिसमे जिन्होने लगातार बिल पटाया है।उन्हे 2 माह से बिल नहीं दिया गया है।और जब बिल दिया गया तब 40 हजार-50 हजार उनका बिल आया है।आखिर कब तक लोग बिजली आफिस का चक्कर लगाकर अपने बिल को सुधरवाते रहेंगे ।ऐसी समस्या पुरे शहर में उत्पन्न हो रही है।जिस ओर बिजली विभाग का ध्यानाकर्षण बेहद जरुरी है।उन्होने इन गंभीर समस्याओं का अतिशिघ्र समाधान सुनिस्चित करने की बात कही है।आवश्यक समाधान नहीं होने की स्थिती में अल्प समय की सूचना पर भा,ज,यु,मो,जिला सूरजपूर के बैनर तले आंदोलन करने की बात कही है।About Post Author AMIR PATHAN IN Editor Chief

अनवर खान

—————————–

सूरजपुर-नगर पालिका उपाध्यक्ष एंव भाजयुमो के अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने छ0ग0 राज्य विद्युत वितरण कंपनी सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता को शहर में विगत कितने माह से अव्यवस्थित एंव अत्यधिक बिजली बिल की समस्याओं को लेकर ग्यापन सौंपा ।इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष एंव भाजयुमों के अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ सरकार के द्वारा बिजली हाफ करने का नारा दिया जा रहा है।और वही दुसरी ओर लोंगो को स्पाट बिलिंग के नाम पर गरीब परिवारो तथा मध्यम वर्ग के लोग जिनकी विद्युत खपत न के बराबर है।उन्हे भी हजारों रुपये का अनाप-सनाप बिल जारी किये जा रहें हैं ।तथा सही रिडींग एंव हर माह बिल भी मिल पा रहा है।जिससे उपभोक्ताओं को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।श्री गुप्ता ने बताया कि उनके पास ऐसी सिकायत भी आई है ,जिसमे जिन्होने लगातार बिल पटाया है।उन्हे 2 माह से बिल नहीं दिया गया है।और जब बिल दिया गया तब 40 हजार-50 हजार उनका बिल आया है।आखिर कब तक लोग बिजली आफिस का चक्कर लगाकर अपने बिल को सुधरवाते रहेंगे ।ऐसी समस्या पुरे शहर में उत्पन्न हो रही है।जिस ओर बिजली विभाग का ध्यानाकर्षण बेहद जरुरी है।उन्होने इन गंभीर समस्याओं का अतिशिघ्र समाधान सुनिस्चित करने की बात कही है।आवश्यक समाधान नहीं होने की स्थिती में अल्प समय की सूचना पर भा,ज,यु,मो,जिला सूरजपूर के बैनर तले आंदोलन करने की बात कही है।

932

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!