ए. एस. आई. बृज किशोर पांडेय संभालेंगे यातायात का प्रभार…
1 min read

CE AMIR KHAN
सूरजपुर
जिले के नये पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहु ने विभाग में नई सर्जरी की है जिसमें यातायात विभाग सूरजपुर से एस सी राय को ओड़गी थाना और कोतवाली थाना पदस्थ एएसआई बृज किशोर पांडेय को जिले के यातायात का कमान दिया है इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर की यातायात व्यवस्था को अच्छे तरिके से व्यवस्थित करना है जिससे आम जनता को राहत मिल सके ।
विज्ञापन

विज्ञापन


खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook
