Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19th March 2024

रामनगर पहुँचे मुख्यमंत्री ने दी छह करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की सौगातें….

1 min read


साढ़े छह करोड़ रुपये से अधिक के छह विकास कार्यो का किया लोकार्पण

EC AMIR KHAN

सूरजपुर (रामनगर)

आज तीसरे दिन भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा यात्रा पर है ,,ऐसे में बीते दो दिन प्रतापपुर और भटगांव के दौरे पर थे वही आज प्रेमनगर विधानसभा के दौरे पर है,, जहा भेंट मुलाकात के माध्यम से मुख्यमंत्री जनता से रूबरू हुए

प्रेमनगर विधानसभा के रामनगर पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीपल के पेड़ तले स्थापित शनि देव की भी पूजा की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने शनि देव पर सरसों तेल,काला कपड़ा और काली उड़द आदि पूजन सामग्री अर्पित की और प्रदेश में शांति, खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की।

रामनगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अमराई में लगे झूलों पर बैठे बच्चों से बात की और उनसे हाथ मिलाया। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया ।

G टाइप स्टाफ क्वाटर बनाने किया भूमि पूजन दो करोड़ 19 लाख 52 हज़ार रुपये लागत से सूरजपुर भैयाथान रोड पर पीढ़ा से खड़गवां बरपारा चौक लगभग साढ़े सात किलोमीटर सड़क का लोकार्पण दो करोड़ 87 लाख 65 हज़ार रुपये से साढ़े नौ किलोमीटर लंबी बसदेई से शारदापारा तक सड़क का लोकार्पण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में 40 लाख रुपये की लागत से बने हमर लैब का लोकार्पण

बसदेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ लाख रुपये से बने नए 40 बिस्तर वार्ड का लोकार्पण 32 लाख रुपये की लागत से विश्रामपुर अस्पताल में बने 70 बिस्तर के नए वार्ड का लोकार्पण विश्रामपुर अस्पताल में 69 लाख 38 हज़ार रुपये की लागत से बने 10 बिस्तर आईसोलेसन वार्ड का लोकार्पण

सूरजपुर जिला अस्पताल में 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जी टाइप स्टाफ क्र्वाटर के लिए शिलान्यास

कोरोना के कारण पिता हरिलाल की असामयिक मृत्यु के पश्चात महतारी दुलार योजना से अपनी आगे की पढ़ाई कर रही रामनगर की मुस्कान प्रजापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने मुस्कान को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया

6335

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!