Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19th March 2024

CI ANWAR KHAN

सूरजपुर

प्रेमनगर पंचायत चुनाव

सूरजपुर -प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव में अब कुछ ही दिवस की देर है दोनों दल भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने योद्धा रण में उतार दिये है हांलाकि अभी तिसरा दल की सुगबुगाहट नहीं हुईं है जो नगर पंचायत चुनाव का पुरा नक्शा बदलने के लिए ही काफी होगा
युवा स्वभिमान मंच अभी तक अपनी उपस्थिति दर्ज नही करवाई है जिसे गोगपा का समर्थन भीतर से प्राप्त है ये कब अपना पत्ता खोले और पुरे परिणाम को बदल दे
भाजपा के गढ़ से प्रेमनगर नगर पंचायत में बड़ा नाम और शख्सियत में केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री रेणुका सिंह पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल जिला अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल तो वहीं कांग्रेस से मंत्री शिव डहरिया सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय मंत्री प्रेम साय सिंह संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े इन सब का इस नगर पंचायत चुनाव में
प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है

भाजपा से रेणुका सिंह जो इसी क्षेत्र की है और केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री भी है जो इस क्षेत्र में अपना अच्छा खासा पकड़ रखतीं है परंतु नगर निकाय चुनाव में देखा जाऐ तो वे अपने उम्मीदवारों को अपने प्रभाव में ज्यादातर प्रत्याशियों को वैतरणी पार कराने में असफल रही है
अब जबकि प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव में 15 प्रत्याशी है और केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री रेणुका सिंह के कद के अनुसार इस बार जिम्मेदारी और बड़ी है अलबत्ता वो किसी तरह इस बार अपने उम्मीदवारों को जित के दहलीज तक ले जायेंगे समय आने पर ही पता चलेगा
और कांग्रेस में चुनाव प्रभारी मंत्री शिव डहरिया जो आरंग से विद्यायक और प्रदेश में मंत्री हैं जो प्रेमनगर क्षेत्र के लिए नये है और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साथ सिंह जिनके कंधो पर कितने सालों से कांग्रेस की जिम्मेदारी है जिन्हें क्षेत्र का हर व्यक्ति भलीभाँति जानता है जिनका प्रेमनगर पंचायत चुनाव में एक अलग पहचान है कुशल निपुण दक्ष खेल साय सिंह का यहाँ अलग पकड़ है परंतु पिछले नगर पंचायत चुनाव प्रेमनगर इनका जादू नही चला और अध्यक्ष भाजपा के झोली में चला गया
खैर कांग्रेस और भी धुरंधर है जैसे कि शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह पारसनाथ राजवाड़े जो इस नगर पंचायत चुनाव में हवा का रूख मोड़ने में माहिर और एक्सपर्ट है


खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTubewhatsaap , Facebook और twitter पर फॉलो करें। देखिए लेटेस्ट खबरें।…

23267

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!