Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19th March 2024

गांव में नहीं हो रहा कोरोना महामारी से संक्रमित होने का बचाव,,, आज भी गांववासी इस गंभीर महामारी को लेकर,, गंभीर,, नहीं।…

1 min read


IN ANWAR KHAN

सूरजपुर

कोरोना महामारी को लेकर जहां आज शहरों में व्यापक जागरूकता देखने को मिलता है। वही गांवो में ठीक माजरा उल्टा है। समाचार कवरेज के दौरान जब,, खास-खबर,,, की टीम सूरजपुर से पतरापाली(रामानुजनगर)निकली तो इस बीच पड़ने वाले गांव की स्थिति देखकर दंग रह गये।

जब आप सूरजपुर से रामानुजनगर जायेंगे तो इस बीच पड़ने वाले तमाम ग्राम पंचायत जैसे कि पंपापुर, सोनपुर, कोट, पटना, सेन्दुरी, सुहागपुर, पतरापाली इस बीच सभी ग्राम पंचायतों में अभी भी कोरोना महामारी से बचने के व्यापक प्रचार -प्रसार देखने को नहीं मिला। गांव में एक जगह बैठ कर बात करनाshosal distance)का पालन कहीं भी देखने को नहीं मिला आज भी गांव के बच्चे एंव बुजुर्ग (10 वर्ष से कम एंव 60 वर्ष से अधिक) बिना मास्क लगाऐ बे-रोक टोक आ जा रहें है। जब हमने उनसे रोक कर सड़क पर पुछा कि कोराना महामारी गांव एंव शहरों में अपना पांव पसार चुका है। आप लोंगों को भी सर्तक रहना चाहिए तो उन्होने अपने अपने अंदाज भाषा सैली में कहा कि,,, कुछ न,,ई,, हों,,ऐ,, हमरे,, तो ऐसेहीं,, रहती,, गांव,, में, नहीं,, हवे,,, कोरोना,, सोरोना,,। जबकि आप को बता दें कि कुछ दिन पुर्व ही ग्राम पंचायत,,पटना,,को क्वाराटाईन घोषित कर शील किया गया है। और पंपापुर, सोनपुर, कोट, सुहागपुर, सेन्दुरी, पतरापाली ये सब सटे हुऐ ग्राम पंचायत हैं।

अब यहां पर देखने समझने वाली बात यह है कि अगर गांव के रहवासी कोरोना महामारी को लेकर विशेष शतर्कता नहीं बरतेंगे तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकराल हो सकती है। इस विषय पर जब हमने सूरजपुर कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा से चर्चा कि तो उन्होने कहा कि बहुत जल्द ही वो जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करेंगे, जिससे ग्राम पंचायतों में भी कोरोना महामारी से बचाव की प्रचार-प्रसार पुर्ण रूप से हो जिससे ग्रामवासी भी इस महामारी से संक्रमित ना हो,,, देखा जाए तो स्वास्थ्य अमला चाहे तो

ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों के माध्यम से गांव -गांव मुनादी करवायें जिससे ग्रामवासी कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचें एवं पुर्ण रूप से सचेत व सर्तक रहें,,,,,,

…….. … / ……………

AdvertisemenT……

Hearty congratulations to all the townspeople on special news ,,,,,,

खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTubewhatsaap , Facebook और twitter पर फॉलो करें। देखिए लेटेस्ट खबरें।…

7064

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!