Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19th March 2024

छत्तीसगढ़ व्यंजन के लिऐ गढ़ कलेवा योजना ,,,छत्तीसगढ़ के सम्मान की योजना है,,,अश्विनी सिंह

अनवर खान

सूरजपुर– छत्तीसगढ़ के बजट 2020 को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने बताया कि बजट समस्त छत्तीसगढ़ के जनता के लिए लाभदायक है सुरजपुर उप जेल को ज़िला जेल बनाने पर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानो को धान का समर्थन मूल्य देने की योजना किसानो के हित की योजना है साथ ही छत्तीसगढ़ व्यंजन के लिए गढ़ कलेवा योजना छत्तीसगढ़ के सम्मान की योजना है….. – अश्विनी सिंह (ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजपुर)

छत्तीसगढ़ के बजट 2020 को लेकर नगर पालिका सुरजपुर के एल्डरमेन एवं महिला व बाल विकास विभाग सुरजपुर के विधायक प्रतिनिधि मनोज डालमिया ने बताया कि नगर के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का बजट अत्यंत ही फ़ायदेमंद है शहरी विधुतीकरण के लिए 135 करोड़ का बजट,स्वच्छ पेयजल के लिए 225 करोड़ का बजट,स्मार्ट सिटी के लिए 196 करोड़ बजट व अन्य बजटों के माध्यम से नगर के विकास के लिए बजट जनता के विकास की ओर अग्रसर है – मनोज डालमिया (एल्डरमेन-नगर पालिका सुरजपुर व विधायक प्रतिनिधि-महिला व बाल विकास विभाग सुरजपुर

छत्तीसगढ़ के बजट 2020 को लेकर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व लोक निर्माण विभाग सुरजपुर के विधायक प्रतिनिधि ज़फ़र हैदर ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में युवाओं के हित की योजनाओं को महत्व दिया गया है साथ ही राम गमन मार्ग में सुरजपुर को शामिल करने के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद आंगनबाड़ी,पोषण आहार,समाज कल्याण,महिला सुरक्षा के लिए बजट में काफ़ी सारी योजनाओं को शामिल किया गया है शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार कार्य कर रही है नलजल योजना,हाट बाज़ारों में स्वास्थ योजना,जलाशय की योजना छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए लाभदायक योजना है – ज़फ़र हैदर (युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरजपुर)

बजट 2020 को लेकर पं रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविधालय सुरजपुर के विधायक प्रतिनिधि व एनएसयुआइ के आकाश साहू ने बजट को लेकर बताया कि बजट छात्रों के लिए लाभदायक है छात्रावासों के लिए 378 करोड़,पालिटेक्निक कालेज़ के उन्नयन की योजना व इंजीनियरिंग कालेज़ में रोबोटिक स्लैब जैसी योजनाएँ छात्रों के लिए लाभदायक है साथ ही जाति व निवास के लिए मोबाइल एप्प प्रारम्भ करने का फ़ैसला छत्तीसगढ़ की जनता के लिए जरूरतमंद योजना है – आकाश साहू (विधायक प्रतिनिधि-पं रेवती रमन मिश्र शासकीय महाविधालय सुरजपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!